बिहार सरकार बरसो सै लोग रह

लोकल एरिया न्यूज़ रिपोर्टर अशोक कुमार पासवान पटना बिहार अपोलो रोड पटना में कौशल नगर के निकट नगर विकास मंत्री के निकट झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रही थी कांति देवी और बरसों से वहां रही थी पति स्वर्गीय चुलहम शर्मा जोके एक दलित समुदाय के महिला है इन्होंने अपना जीवन बसर कर दिया झुग्गी झोपड़ी बनाकर आज बिहार सरकार झुग्गी झोपड़ी को उजाड़ने के लिए तैयार है ना तो इनके पास जमीन है ना तो घर है अभी तक दर-दर की ठोकरें खा रही है श्रीमती कांति देवी सरकार से गुहार लगाया है कि अब हम जाएं तो जाएं कहां सरकार हमारे ऊपर घोर अत्याचार कर रही है जिसमें छोटे छोटे है जिसकी सूचना जिलाधिकारी पटना मुख्यमंत्री महोदय को नगर विकास मंत्रालय भूमि सुधार मंत्री को गुहार लगाई है जो हमें जान माल की सुरक्षा किया जाए हम गरीब आदमी झुग्गी झोपड़ी में रह कर अपना जीवन बसर करते हैं लेकिन अभी तक इनका कोई नहीं सुना सूत्रों के मुताबिक अभी पता चला है कि उनको 3 दिन का समय दिया गया है 3 दिन के अंदर अगर मकान नहीं खाली किया जाएगा तो नगर निगम द्वारा बुलडोजर से झुग्गी झोपड़ी यह गरीब महिला सूचित पीड़ित व्यक्ति जिसका उम्र 70 बरस हो चुकी है अबे बूढ़ी माता जाए तो जाए कहां यह बिहार सरकार गरीबों का नहीं है अमीरों का सरकार है घर बसाया सरकार उजाड़ देती है यह सरकार श्रीमती कांति देवी ने बताया कि आज से लेकर 20 साल तक हम ऐसी सरकार नहीं देखे हैं हम लोग को उजाड़ने का काम किया है हम लोग वोट देते हैं सरकार बनाते हैं लेकिन हमें लोग को उजाड़ दिया जाता कांति देवी यह भी बताई है इस बार हम किसी भी पार्टी के वोट नहीं देंगे जब तलक हमें घर में है या नहीं होगा और अंबेडकर आवास योजना या राजीव आवास योजना हमें आमंत्रित करें तो हम सभी लोग सरकार को वोट देंगे अथवा नहीं हाय रे सरकार डूबा लेकर गरीबों का 

Post a Comment

Previous Post Next Post