बिहार सरकार एव,भारत, सरकार से,मांग पत्र

लोकल एरिया न्यूज़ रिपोर्टर अशोक कुमार पासवान पटना बिहार ऑल इंडिया समता सैनिक दल की ओर से बिहार सरकार एवं भारत सरकार से मांग पत्र है भूमिहीन व्यक्तियों को पटना झुग्गी झोपड़ियों में जो रह रहे हैं व्यक्ति को अंबेडकर आवास योजना बनवाया जाए भूमिहीन व्यक्तियों को सरकार जमीन बंदोबस्ती करें जिसमें ऑल इंडिया समता सैनिक दल भारतीय संविधान की मित्रता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सपना का साकार हो जिसमें बिहार सरकार एवं भारत सरकार जितना बैनर पोस्टर लगाने में खर्च करती है पाक बनाने में खर्च करती है उसमें से गरीबों का मकान बन सकता है जमीन बंदोबस्ती हो सकता है विधायकों का घर सांसदों का घर मंत्रियों का घर है लोकतांत्रिक में जो वोट देने वाला है सरकार बनाने वाला है उसको गरीबों का घर क्यों नहीं आज पन्नी में बरसात के दिन में लोग अपना जीवन बसर कर लेते हैं ना सरकार देख पाता है नया लोकल विधायक देख सकता है झुग्गी झोपड़ी में लोग रह रह कर अपना जीवन बसर करते हैं मतदाता सूची में नाम है वोट देने का अधिकार है लेकिन आज उनको दरकिनार कर दिया जाता है वोट लेकिन उनको किसी तरह सरकारी सहायता नहीं मिल पाता दर दर की ठोकर खाते हैं चाहे वह वीडियो हो सीईओ हो आज उनका जो झुग्गी झोपड़ी में रह रहे हैं सरकार इनको जाकर देखें कि किस तरह से रह रहे हैं समय पर एक बदन का बदन में कपड़ा नहीं है मैं इनके पास आवास है भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आज पूरे देश में अंबेडकर आवास योजना चालू है लेकिन बिहार में बिहार सरकार हाथ पर हाथ धरकर बैठी हुई है अंबेडकर आवास योजना गरीबों को जो आज झुग्गी झोपड़ी अंबरसर कर रहे हैं पटना में जहां पार के लोग बना देते हैं उसी पर गरीबों का आवास बना दिया जाए जमीन मुहैया कराया जाए राजेश्वर में भूमि सुधार मंत्री नगर विकास मंत्री हाथ पर हाथ धरकर बैठी हुई है जोकि सरकार अभी तक अंबेडकर आवास योजना बिहार में लागू नहीं हुआ है बिहार सरकार से अपील है कि जल्द से अंबेडकर आवास योजना लागू किया जाए गरीबों को मुहैया कराया जाए ऑल इंडिया समता सैनिक दल के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार पासवान प्रदेश उपाध्यक्ष जनार्दन महतो प्रदेश के सचिव विजय यादव प्रदेश के महासचिव शत्रुघ्न शर्मा महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बनारसी देवी प्रदेश अध्यक्ष पूनम ज्योति पासवान प्रदेश के उपाध्यक्ष निर्मला देवी प्रदेश के कोषाध्यक्ष दीपक पासवान प्रदेश के संगठन सचिव राकेश कुमार यादव सुनीता कुमारी आशीष कुमार दीघा 92 में राजीव नगर में सरकारी जमीन कार्यक्रम में मौजूद है झुग्गी झोपड़ियों वाले रहने की सरकारी जमीन पर अंबेडकर आवास योजना आवंटित करने सरकार अपने रूपरेखा तैयार करें ताकि झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले आने वाला समय में बाबा साहेब का सपना साकार करें ऑल इंडिया समता सैनिक दल 

Post a Comment

Previous Post Next Post