ट्रैफिक पुलिस अहम भूमिका निभाई है

लोकल एरिया न्यूज़ रिपोर्टर अशोक कुमार पासवान पटना बिहार आज दिनांक 29,9,2021, ट्राफिक पुलिस ने राजीव नगर ओवर ब्रिज के निकट एएसआई ट्रैफिक पुलिस जिसमें महिला पुलिस भी सुनीता ट्रैफिक पुलिस अहम भूमिका निभाई जिसमें कई कई मोटरसाइकिल का चालान कटा और हेलमेट चेक लाइसेंस चेक हुआ महिला पुलिस ने एएसआई एएसआई भी मौजूद है कई महिला स्कूटी में बिना लाइसेंस का कई मोटरसाइकिल बिना लाइसेंस हेलमेट का पकड़ाया जिसमें वहां तौफीक पुलिस ने कमर कस के लोगों को संदेश दिया कि हेलमेट लगाकर लाइसेंस लेकर चलें वरना लाइसेंस हटाए चालान कट आते समय कई ऐसे आदमी कई ऐसे व्यक्ति पुलिस पुलिस से हंगामा पर उतर आते हैं यह राजीव नगर ओवर ब्रिज पुल के निकट अपराधी संख्या लोग कहीं भी है जो कि पुलिस अभी तक झेल रहा है और वह धमकी दे रहा है कि कोई विधायक का बेटा है कोई दरोगा के बेटा है कोई नेता का बेटा है फिर भी ऐसा ही ने सभी का चालान काटा कई महिलाएं पुलिस ने माइक्रो का कर चालान देखा लाइसेंस देखा अस्मिता कुमारी ने महिला सिपाही एक अहम भूमिका निभा रही है आने वाला समय में यह महिला ट्रैफिक पुलिस का नाम रोशन करेगी और अपना योगदान दे रही है साथ में कई बुजुर्ग पुलिस भी ट्रैफिक पुलिस है वह भी योगदान अपना काफी दे रहे हैं आते जाते आते जाते लोगों पर नजर रख रहे हैं और चालान काट रहे हैं 

Post a Comment

Previous Post Next Post