हंगामा कर,रहे विपक्षी दलों ने,भी किया विधेयक का समथेन,राज्यो,को ओबीसी सूची,बनाने का,अधिकार देनेवाला बिल लोस मैं पेश,,

लोकल एरिया न्यूज़ रिपोर्टर अशोक कुमार पासवान पटना बिहार सरकार ने सोमवार को लोकसभा में अन्य पिछड़ा वर्ग ओबीसी से संबंधित 127 में संविधान संशोधन विधायक पेश किया इस विधायक देश में राज के समाजिक व शैक्षणिक दृष्टि से पिछड़े वर्ग की अपनी राज की सूची या संघ राज्य क्षेत्र सूची तैयार करने का अधिकार देने का प्रावधान किया गया है सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने इस विधायक के को पेश किया मानसून सत्र के शुरुआत से मिक्सर सहित अन्य मुद्दों पर हंगामा कर रहे विपक्ष दलों ने भी इस विधेयक पर सरकार का साथ देने का फैसला किया लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सभी विपक्षी दलों ने निर्णय लिया है कि पिछड़ा वर्ग के कल्याण से संबंधित इस विधेयक का समर्थन करें और प्राकृत करवाएं मगर विधायक की पर सदन में चर्चा होनी चाहिए वही केंद्रीय मंत्री विजेंद्र कुमार ने कहा कि विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष का विरोध राजनीति है उन्होंने विधायक की कि संबंधित में 

Post a Comment

Previous Post Next Post